पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंह जडेजा का कोरोना से निधन.. क्रिकेट जगत में शोक की लहर
Former Saurashtra cricketer Ambaprata Singh Jadeja passes away due to covid सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंह जडेजा का कोविड के कारण निधन
राजकोट, चार जनवरी (भाषा) सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंहजी जडेजा का मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण से निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने यह जानकारी दी।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
एससीए ने यहां जारी बयान में कहा, ‘सौराष्ट्र क्रिकेट संघ में हर कोई सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतापसिंहजी जडेजा के निधन पर शोक में है। उनका कोविड-19 से जूझते हुए आज तड़के वलसाड में निधन हो गया।’’
जामनगर के रहने वाले जडेजा मध्यम गति के तेज गेंदबाज और दायें हाथ के बल्लेबाज थे। उन्होंने सौराष्ट्र की तरफ से रणजी ट्रॉफी में आठ मैच खेले थे। वह गुजरात पुलिस के सेवानिवृत्त डीएसपी थे।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने शोक संदेश में कहा, “अंबप्रतापसिंहजी एक शानदार खिलाड़ी थे और मेरी उनके साथ क्रिकेट पर कई बार अच्छी बातचीत हुई। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।’’
पढ़ें- ओमिक्रॉन के चलते स्कूल और सरकारी, निजी कार्यस्थल बंद.. अमेरिका में अब ऑनलाइन के जरिए होंगे काम

Facebook



