कोलंबो, 21 मई (भाषा) श्रीलंका के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रमिथ रामबुकवेला को बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक आयोग ने उनके राजनेता पिता से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया।
रिश्वत या भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने वाले आयोग (सीआईएबीओसी) ने रमिथ को बुधवार सुबह अपने समक्ष पेश होने के लिए बुलाया था। आयोग के समक्ष बयान दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
बाद में कोलंबो के मुख्य मजिस्ट्रेट की अदालत ने उन्हें तीन जून तक रिमांड पर भेज दिया।
कोलंबो के मुख्य मजिस्ट्रेट थानुजा लकमाली ने मंगलवार को रमिथ को उनके पिता केहेलिया रामबुकवेला से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में संदिग्ध के रूप में नामित करने की अनुमति दी जो राजपक्षे के प्रशासन में एक पूर्व शक्तिशाली मंत्री थे।
आयोग द्वारा पहले गिरफ्तार किए गए केहेलिया को भी 3 जून तक रिमांड पर भेजा गया है।
रमिथ ने सफल स्कूल क्रिकेट करियर के बाद 2013 और 2018 में क्रमश: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)