पूर्व टेनिस स्टार ने की खुदकुशी करने की कोशिश, कहा – मैं उस दिन को कभी नहीं भूल पाऊँगी…

Former tennis star tried to commit suicide, said - I will never forget that day : पूर्व टेनिस स्टार जेलेना डोकिक ने बीते दिनों एक चौकाने वाला खुलासा किया है। जेलेना ने बताया...

पूर्व टेनिस स्टार ने की खुदकुशी करने की कोशिश, कहा – मैं उस दिन को कभी नहीं भूल पाऊँगी…
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: June 14, 2022 1:24 am IST

नई दिल्ली। पूर्व टेनिस स्टार जेलेना डोकिक ने बीते दिनों एक चौकाने वाला खुलासा किया है। जेलेना ने बताया कि वह कुछ हफ्ते पहले मौत के करीब पहुंच गई थी। पूर्व टेनिस स्टार ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा वह दिन कभी नहीं भूल सकती। “सब कुछ धुंधला है, सब कुछ अंधेरा है। कोई स्वर नहीं, कोई तस्वीर नहीं, कुछ भी समझ में नहीं आता … बस आँसू, उदासी, अवसाद, चिंता और दर्द। “पिछले छह महीने कठिन रहे हैं। यह हर जगह लगातार रो रहा है। “मैं उस दिन को कभी नहीं भूल पाऊँगी, मैं बस चाहती थी कि दर्द और पीड़ा रुक जाए।

यह भी पढ़े : श्वेता तिवारी की बेटी को मिला ‘दबंग’ ब्रेक… ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में हुई एंट्री ! 

बता दे कि जेलेना डोकिक ने साल 1999 में विंबलडन में प्रमुखता हासिल की थी, जब उन्होंने पहले दौर में दुनिया की नंबर एक मार्टिना हिंगिस को हराया था, उन्होंने कहा कि वह मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं और 28 अप्रैल को लगभग आत्महत्या का सहारा लिया।

 ⁠

Read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां ​क्लिक करें


लेखक के बारे में