फार्मूला वन चैम्पियन हैमिल्टन ने मर्सिडीज के साथ करार दो साल बढ़ाया

फार्मूला वन चैम्पियन हैमिल्टन ने मर्सिडीज के साथ करार दो साल बढ़ाया

फार्मूला वन चैम्पियन हैमिल्टन ने मर्सिडीज के साथ करार दो साल बढ़ाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: July 3, 2021 12:45 pm IST

स्पीलबर्ग, तीन जुलाई (एपी) फार्मूला वन चैम्पियन लुईस हैमिल्टन 2023 सत्र तक मर्सिडीज के साथ ही रहेंगे। टीम ने शनिवार को कहा कि इस स्टार ड्राइवर ने उनके साथ दो साल का अनुबंध बढ़ाया है।

सात बार के चैम्पियन हैमिल्टन नौंवे सत्र में मर्सिडीज के साथ हैं।

हैमिल्टन ने कहा, ‘‘यह विश्वास करना मुश्किल है कि, इस शानदार टीम के साथ काम करते हुए मुझे करीब नौ साल हो गये हैं और मैं उत्साहित हूं कि हम दो और वर्षों तक यही साझेदारी जारी रखेंगे। ’’

 ⁠

एपी नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में