अस्ताना (कजाखस्तान), 17 मई (भाषा) भारतीय मुक्केबाजों के लिए एलोर्डा कप में शुक्रवार का दिन निराशाजनक रहा क्योंकि सभी चारों पुरुष मुक्केबाज अपने सेमीफाइनल हार गये जिससे उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
येफाबा सिंह सोईबाम (48 किग्रा) और अभिषेक यादव (67 किग्रा) क्रमश: कजाखस्तान के झुसुपोव असखत और मुरसाल नुरबेक से रिव्यू के बाद सेमीफाइनल में 3-4 से हार गये।
विशाल (86 किग्रा) को मौजूदा विश्व चैम्पियन कजाखस्तान के ओरलबे नुरबेक से 0-5 से पराजय मिली।
गौरव चौहान भी एक अन्य कजाखस्तान के मुक्केबाज और तोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता कमशिबेक कुनकाबाएव से 92 किग्रा से अधिक वर्ग के सेमीफाइनल में 0-5 के समान अंतर से हार गये।
बृहस्पतिवार को शलाखा सिंह संसंवाल (70 किग्रा) और मोनिका (81 किग्रा से अधिक) ने अपना अभियान सेमीफाइनल में मिली हार के बाद कांस्य पदक से खत्म किया।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)