क्लाइंबिंग में भारत के चार खिलाड़ी सेमीफाइनल में

क्लाइंबिंग में भारत के चार खिलाड़ी सेमीफाइनल में

क्लाइंबिंग में भारत के चार खिलाड़ी सेमीफाइनल में
Modified Date: October 5, 2023 / 05:57 pm IST
Published Date: October 5, 2023 5:57 pm IST

हांगझोउ, पांच अक्टूबर (भाषा) भारत के चारों खिलाड़ियों ने एशियाई खेलों की क्लाइंबिंग प्रतियोगिता के बोल्डर और लीड स्पर्धाओं में अच्छा प्रदर्शन करके गुरुवार को यहां सेमीफाइनल में जगह बनाई ।

पुरुषों के क्वालीफिकेशन मैच में अमन वर्मा 118.8 (बोल्डर में 64.8 और लीड में 54) के संयुक्त स्कोर के साथ आठवें स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंचे।

भरत स्टीफन कामथ परेरा 97.8 (बोल्डर में 69.7 और लीड में 28.1) के संयुक्त स्कोर के साथ 13वें स्थान पर रहे।

 ⁠

महिलाओं की स्पर्धा में सानिया फारूक शेख ने 51.4 (बोल्डर में 44.3, लीड में 7.1) के स्कोर के साथ 17वें स्थान पर और शिवानी चरक ने 45.9 (बोल्डर में 39.8, लीड में 6.1) के स्कोर के साथ 18वें स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

भारतीय पुरुष टीम शुक्रवार को जबकि महिला टीम शनिवार को अपने सेमीफाइनल मुकाबले खेलेगी।

भाषा पंत मोना

मोना


लेखक के बारे में