फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, अमीरुल की हैट्रिक से बांग्लादेश ने कोरिया से ड्रॉ खेला

फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, अमीरुल की हैट्रिक से बांग्लादेश ने कोरिया से ड्रॉ खेला

  •  
  • Publish Date - November 30, 2025 / 10:29 PM IST,
    Updated On - November 30, 2025 / 10:29 PM IST

चेन्नई, 30 नवंबर (भाषा) पिछली बार के उपविजेता फ्रांस ने एफआईएच पुरुष जूनियर विश्व कप में अपने शानदार अभियान को जारी रखते हुए रविवार को पूल एफ में ऑस्ट्रेलिया को 8-3 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

पहले मैच में कोरिया को 11-1 से हराने वाली फ्रांस ने नौवें मिनट में आर्थर मॉर्क्रेट के पेनल्टी कॉर्नर से बढ़त बनाई।

लेकिन तीन मिनट बाद ही ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू हॉर्थोर्न के गोल की बदौलत बराबरी कर ली। इसके बाद पैट्रिक एंड्रयू ने 22वें मिनट में मैदानी गोल कर ऑस्ट्रेलिया को बढ़त दिलाई और फिर इयान ग्रोबेलर ने 28वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया।

पर हाफ टाइम से ठीक पहले जेम्स लिडियार्ड (30वें मिनट) ने मैदानी गोल कर फ्रांस के लिए गोल कर दिया।

हाफ टाइम के तीन मिनट बाद फ्रांस ने टॉम गेयार्ड के गोल से 3-3 की बराबरी हासिल की।

फिर फ्रांस ने 49वें मिनट में गैब्रियल पियोले के गोल से बढ़त बनाई और 53वें मिनट में ह्यूगो डोलू के गोल से बढ़त 5-3 कर ली।

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी सात मिनट में अपना गोलकीपर हटा लिया, जिसका फायदा उठाते हुए फ्रांस ने खाली गोल पर तीन और गोल दाग दिए। 58वें मिनट में मालो मार्टिनाश ने रिवर्स हिट से स्कोर 6-3 किया। एक मिनट बाद गेयार्ड ने अपना दूसरा गोल किया। डोलू ने भी 60वें मिनट में अपना दूसरा गोल दागकर फ्रांस को जीत दिलाई।

दिन के दूसरे आखिरी मैच में बांग्लादेश ने शानदार वापसी करते हुए कोरिया को 3-3 से ड्रॉ पर रोककर पूल एफ से अपना क्वार्टरफाइनल का मौका जीवंत रखा।

0-3 से पीछे होने के बाद बांग्लादेश ने हाफ टाइम के बाद दमदार वापसी की और स्टार ड्रैगफ्लिकर अमीरुल इस्लाम की लगातार दूसरी हैट्रिक की बदौलत मैच से एक अंक हासिल किया।

कोरिया ने मिनह्योक ली (8वें, 17वें मिनट) और सेउंघान सोन (13वें मिनट) के गोल से 3-0 की बढ़त बनाई थी। लेकिन अमीरुल ने 36वें, 46वें और 56वें मिनट में तीन शॉर्ट कॉर्नर को गोल में बदल दिया।

बांग्लादेश अब मंगलवार को अपने आखिरी पूल मैच में फ्रांस से भिड़ेगा, जबकि कोरिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।

पूल सी के मैचों में जापान ने चीन को 3-2 से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की, जबकि शीर्ष पर मौजूद अर्जेंटीना और दूसरे स्थान पर न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबला 3-3 से ड्रॉ रहा।

जापान के लिए शुन हारा (19वें), शू ओनो (20वें) और काजुकी टेरासाका (50वें मिनट) ने गोल किए जबकि चीन के लिए डोंगजुन निंग (11वें) और जियालिंग झांग (57वें मिनट) ने गोल दागे।

न्यूजीलैंड के लिए जोंटी एल्म्स (4वें, 32वें, 39वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर से हैट्रिक बनाई जबकि अर्जेंटीना के लिए माटेओ तोर्रीजियानी (2वें) और ब्रूनो कॉरेआ (11वें, 40वें मिनट) गोल के जिम्मेदार रहे।

न्यूजीलैंड सोमवार को जापान से भिड़ेगा जबकि अर्जेंटीना का सामना चीन से होगा।

भाषा

नमिता

नमिता

शीर्ष 5 समाचार