पेरिस, दो जून (एपी) अमेरिका की तीसरी वरीय जेसिका पेगुला को शुक्रवार को यहां फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में एलिसे मर्टन्स से 1-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा।
पेगुला हाल में पांच मेजर टूर्नामेंट में से चार में क्वार्टरफाइनल में पहुंची थी जिसमें एक साल पहले रोलां गैरां भी शामिल है। हालांकि वह ग्रैंडस्लैम में इससे अगले दौर में नहीं पहुंची हैं।
पेगुला को बेल्जियम की 28वीं वरीय मर्टन्स से हार मिली जो 2018 आस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में और दो बार अमेरिकी ओपन के क्वार्टरफाइनल में भी पहुंची थी।
मर्टन्स अब रविवार को 2021 फ्रेंच ओपन उप विजेता अनास्तासिया पावलयुचेंकोवा से भिड़ेंगी जिन्होंने 24वें नंबर की अनास्तासिया पोटापोवा को 4-6, 6-3, 6-0 से शिकस्त दी।
इस तरह फ्रेंच ओपन से शीर्ष 10 में से चार महिला वरीय अब तक बाहर हो चुकी हैं जिसमें पेगुला के अलावा कैरोलिन गार्सिया, मारिया सकारी और पेत्रा क्वितोवा शामिल हैं।
अन्य मैचों में अमेरिका की पेटोन स्टेर्न्स को दारिया कास्तकिना से 0-6, 1-6 से हार मिली।
वहीं शुक्रवार को दूसरे नंबर की खिलाड़ी और आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन आर्यना सबालेंका और 11वें वरीय पुरुष खिलाड़ी कारेन खाचानोव ने जीत हासिल की।
एपी नमिता पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)