IPL 2025 Full Schedule: IPL 2025 का पूरा शेड्यूल हुआ जारी, कब से शुरू होगा टूर्नामेंट और कहां-कहां होगा वेन्यू जानें यहां

  •  
  • Publish Date - February 16, 2025 / 05:37 PM IST,
    Updated On - February 16, 2025 / 07:45 PM IST

IPL 2025 Schedule Change: /Image Credit: Meta AI

HIGHLIGHTS
  • BCCI ने क्रिकेट फैंस का लंबे समय से जारी इंतजार अब खत्म कर दिया है।
  • IPL के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 के शेड्यूल का एलान कर दिया गया है।
  • शेड्यूल के साथ-साथ मैच के वेन्यू का भी ऐलान कर दिया गया है।

नई दिल्ली: IPL 2025 Full Schedule Released: BCCI ने क्रिकेट फैंस का लंबे समय से जारी इंतजार अब खत्म कर दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि, IPL के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। शेड्यूल के साथ-साथ मैच के वेन्यू का भी ऐलान कर दिया गया है। IPL 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। वहीं IPL  2025 का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। ओपनिंग मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा, जबकि क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर होगा।

Read More: Lucknow Double Murder Case: बेटे ने मां-बाप को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर हर कोई हुआ हैरान 

टूर्नामेंट में खेले जाएंगे 74 मैच

आईपीएल 2025 में 13 शहरों में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे। इनमें नॉकआउट यानी प्लेऑफ के मुकाबले भी शामिल हैं। 22 मार्च से 18 मई के बीच लीग स्टेज के मैच खेले जाएंगे। आईपीएल 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला 23 मार्च को होगा। आईपीएल की दोनों सबसे बड़ी टीम इस दिन भिड़ेंगी। 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी। इस सीजन दोनों टीमों के बीच 2 बार भिड़ंत देखने को मिलेगी। आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच 23 मार्च को खेला जाएगा। 23 मार्च को ही चेन्नई और मुंबई के बीच भिड़ंत होगी। यानी 23 मार्च को दो मुकाबले खेले जाएंगे।

13 शहरों में खेले जाएंगे मैच

आईपीएल के 18वें सीजन के मैच कुल 13 शहरों में खेले जाएंगे। आईपीएल 2025 के मैच लखनऊ, मुबंई, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, विशाखापट्टनम, गुवाहाटी, बेंगलुरु, न्यू चंडीगढ़, जयपुर, दिल्ली, कोलकाता और धर्मशाला में खेले जाएंगे। आईपीएल 2025 में कुल 12 डबल हेडर मैच हैं। यानी इसका मतलब है कि एक दिन में 12 बार दो-दो मैच खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Major incidents of stampede in India: भारत में भगदड़ की प्रमुख घटनाएं, साल 2025 में दूसरी बड़ी घटना

इस बार हुआ बड़ा बदलाव

हर साल आईपीएल का पहला मैच पिछले सीजन फाइनल खेलने वाली दोनों टीमों के बीच होता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है। पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत हुई थी, लेकिन आईपीएल 2025 का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा।

IPL 2025 शेड्यूल कब जारी हुआ है?

आईपीएल 2025 शेड्यूल 16 फरवरी 2025 को जारी किया गया है, जिसमें मैचों की तारीखों और वेन्यू की पूरी जानकारी दी गई है।

IPL 2025 का पहला मैच कब और कहां खेला जाएगा?

आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च 2025 को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

IPL 2025 में कितने मैच होंगे?

आईपीएल 2025 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें नॉकआउट मुकाबले भी शामिल होंगे।

IPL 2025 शेड्यूल के अनुसार सबसे बड़ा मुकाबला कौन सा है?

आईपीएल 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला 23 मार्च 2025 को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा।

IPL 2025 के मैच किस-किस शहर में खेले जाएंगे?

आईपीएल 2025 के मैच 13 शहरों में खेले जाएंगे, जिनमें लखनऊ, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, विशाखापट्टनम, गुवाहाटी, बेंगलुरु, चंडीगढ़, जयपुर, दिल्ली, कोलकाता और धर्मशाला शामिल हैं।