गंगजी ‘द क्राउन गोल्फ चैम्पियनशिप’ में संयुक्त 47वें स्थान पर रहे
गंगजी ‘द क्राउन गोल्फ चैम्पियनशिप’ में संयुक्त 47वें स्थान पर रहे
नागोया (जापान) , एक मई (भाषा) राहिल गंगजी ने जापान गोल्फ टूर में ‘द क्राउन गोल्फ चैम्पियनशिप’ के चौथे दौर में रविवार को यहां तीन ओवर 73 का कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से 47वें स्थान के साथ अपना अभियान खत्म किया।
जापान टूर पर एक बार के विजेता गंगजी ने शुरुआती तीन दौर में 69-71-68 का कार्ड खेला था। उनका कुल स्कोर एक ओवर 281 रन रहा।
जापान के यूकी इनामोरी आखिरी दौर में सात अंडर 63 का कार्ड खेलकर इसके विजेता बने। उनका कुल स्कोर 16 अंडर का रहा।
भाषा आनन्द मोना
मोना

Facebook



