गंगजी जापान में संयुक्त 10वें स्थान पर रहे

गंगजी जापान में संयुक्त 10वें स्थान पर रहे

गंगजी जापान में संयुक्त 10वें स्थान पर रहे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: May 30, 2021 4:02 pm IST

ओकायामा, 30 मई (भाषा) भारतीय गोल्फर राहिल गंगजी ने मिजुनो ओपन के अंतिम दिन दूसरे होल में बर्डी लगाने के बाद संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गये थे लेकिन लय बरकरार नहीं रखने के कारण वह संयुक्त 10वें स्थान पर रहे।

गंगजी ने टूर्नामेंट का अंत भले ही ईगल से किया लेकिन वह खुद को शीर्ष तीन की दौड़ में बनाये रखने के लिये ज्यादा बर्डी नहीं लगा सके। उन्होंने इस तरह अंतिम दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेला जो उन्हें संयुक्त 10वें स्थान पर ही पहुंचा सका।

हालांकि यह उनका इस साल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा जो बीती रात तक तीसरे स्थान पर थे।

 ⁠

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में