दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 मैच के लिये गिल अहमदाबाद पहुंचे

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 मैच के लिये गिल अहमदाबाद पहुंचे

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 मैच के लिये गिल अहमदाबाद पहुंचे
Modified Date: December 18, 2025 / 06:20 pm IST
Published Date: December 18, 2025 6:20 pm IST

अहमदाबाद, 18 दिसंबर (भाषा) शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 मैच के लिये यहां पहुंच गए हैं हालांकि चौथे मैच से पहले लगी चोट के कारण उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा है ।

गिल का नेट्स पर लगी चोट के कारण लखनऊ में चौथे टी20 से बाहर होना तय था लेकिन खराब मौसम के कारण मैच ही रद्द हो गया ।

यह देखना होगा कि खराब फॉर्म से जूझ रहे गिल शुक्रवार को चौथे मैच के लिये उपलब्ध होंगे या नहीं या उनकी जगह संजू सैमसन को उतारा जायेगा ।

 ⁠

गिल इससे पहले गर्दन की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भी अधिकांश समय बाहर रहे थे ।वह बाद में तीन मैचों की वनडे श्रृंखला भी नहीं खेल सके थे।

भारत टी20 श्रृंखला में 2 . 1 से आगे है और शुक्रवार का मैच इस वर्ष का आखिरी मैच होगा । इसके बाद 11 जनवरी से भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में