सीओई में गर्दन की चोट के रिहैबिलिटेशन के बाद गिल ‘काफी बेहतर’ महसूस कर रहे हैं

सीओई में गर्दन की चोट के रिहैबिलिटेशन के बाद गिल ‘काफी बेहतर’ महसूस कर रहे हैं

  •  
  • Publish Date - December 8, 2025 / 04:44 PM IST,
    Updated On - December 8, 2025 / 04:44 PM IST

कटक, आठ दिसंबर (भाषा) भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल बेंगलुरु के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीईओ)’ में गर्दन की चोट से उबरने के लिए रिहैबिलिटेशन के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में वापसी को लेकर अच्छा महसूस कर रहे हैं।

सीओई ने गिल को मंगलवार से शुरू हो रही पांच मैचों की श्रृंखला में खेलने की अनुमति दे दी है।

भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान को पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में स्वीप शॉट खेलते समय गर्दन में चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्हें गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट और उसके बाद की वनडे श्रृंखला से बाहर रहना पड़ा था।

गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।

गिल ने ‘बीसीसीआई डॉट टीवी’ से कहा, ‘‘ मैं अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं। मुझे लगता है कि जिस दिन मैं यहां आया था, उस दिन से लेकर आज तक मैंने कौशल विकास और अभ्यास के कई सत्रों में हिस्सा लिया है। मैं काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं।’’

बीसीसीआई ने ‘स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग’ कोच एस रजनीकांत की देखरेख में गिल के अभ्यास और रिहैबिलिटेशन के कुछ वीडियो भी साझा किए।

गिल वीडियो में स्वीप शॉट का अभ्यास करते भी दिखाई दे रहे हैं।

अपने शुरुआती वर्षों में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए)  में काफी समय बिताने वाले गिल ने अतीत में वहां के अनुभव का भी जिक्र किया। एनसीए अब शहर के बाहरी इलाके में एक विशाल सीओई में बदल दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘अंडर-14, अंडर-16 वर्ग में खेलते हुए आप जानते हैं कि हमारे बीच एनसीए में जाने की होड़ होती थी।’’

गिल ने कहा, ‘‘जब आप यहां आते हैं, तो आप एक तरह से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी में से होते हैं। इसलिए आप जानते हैं आपके पास अगले स्तर तक पहुंचने के लिए कौशल है। आपको इसका अंदाजा होता है कि इस सुविधा का उपयोग करके आप शारीरिक या मानसिक तौर पर अगले स्तर तक कैसे पहुंच सकते हैं।’’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर