दिया ने युवा टेबल टेनिस खिताब बरकरार रखा, स्वस्तिका को जूनियर खिताब

दिया ने युवा टेबल टेनिस खिताब बरकरार रखा, स्वस्तिका को जूनियर खिताब

  •  
  • Publish Date - March 16, 2021 / 11:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

इंदौर, 16 मार्च (भाषा) गत चैंपियन दिया चिताले ने मंगलवार को यहां कड़े मुकाबले में जीत के साथ यूटीटी 82वीं जूनियर एवं युवा राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में युवा लड़कियों का खिताब बरकरार रखा जबकि स्तस्तिका घोष ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जूनियर लड़कियों का खिताब अपने नाम किया।

महाराष्ट्र की दिया ने 2-3 से पिछड़ने के बाद कर्नाटक की यशस्विनी घोरपड़े को 4-3 से हराया। दिया को खिताबी जीत के लिए 63000 रुपये की इनामी राशि मिली।

दिया ने सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश की राधाप्रिया गोयल को 4-0 जबकि यशस्विनी ने अनन्या बसाक को 4-1 से हराया था।

महाराष्ट्र की ही स्वस्तिका ने फाइनल में हरियाणा की सुहाना सैनी को 4-2 से हराकर जूनियर लड़कियों का खिताब जीता।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द