काठमांडू, 20 दिसंबर (भाषा) ईस्ट बंगाल एफसी ने शनिवार को दशरथ स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में मेजबान एपीएफ एफसी को 3-0 से हराकर सैफ महिला क्लब चैंपियनशिप के पहले सत्र का खिताब अपने नाम कर लिया।
युगांडा की स्ट्राइकर और दो बार की आईडब्ल्यूएल की शीर्ष गोल स्कोरर फजिला इक्वापुट (22वें और 46वें मिनट) ने दो गोल किए, जबकि भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शिल्की देवी हेमम (35वें मिनट) ने एक गोल दागकर टीम की शानदार जीत में योगदान दिया।
ईस्ट बंगाल इस तरह अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीतने वाला पहला भारतीय महिला क्लब बन गया।
भाषा आनन्द आनन्द
आनन्द