Glenn Maxwell announced his retirement from ODI || Image- Mufaddal Vohra X handle
Glenn Maxwell announced his retirement from ODI : नई दिल्ली: पंजाब की टीम ने इस बार आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बनाई। आरसीबी के हाथों मिली हार के बाद पंजाब ने क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका दिया और पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
Read More: भारत ए की खराब गेंदबाजी, इंग्लैंड लायंस के सात विकेट पर 527 रन
बहरहाल इस बेच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल टीम के दिग्गज बल्लेबाज और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मैक्सवेल के इस फैसले से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा है। हालांकि वे टी20 इंटरनेशनल में अपनी सेवाएं जारी रखेंगे।
Glenn Maxwell announced his retirement from ODI : ग्लेन मैक्सवेल दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़यों में से एक हैं, जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया है, लेकिन वे अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने ये काम मैच की दूसरी पारी में किया है। ग्लेन मैक्सवेल अभी टी20 इंटरनेशनल और लीग क्रिकेट खेलते रहेंगे।
इसी तरह टेस्ट से भले ही अभी तक मैक्सवेल ने संन्यास ना लिय हो, लेकिन वे इससे भी दूर ही हैं। मैक्सवेल ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान खुद ही उस वक्त कर दिया, जब वे फाइनल वर्ड पॉडकास्ट में हिस्सेदारी कर रहे थे। मैक्सवेल ने इस दौरान कहा कि उन्हें लगा कि वह टीम को थोड़ा निराश कर रहे थे, क्योंकि शरीर रिएक्ट कर रहा था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली के साथ बातचीत की और उनसे पूछा कि आगे के बारे में उनके क्या विचार हैं। इस दौरान 2027 विश्व कप के बारे में बात हुई और उन्हें लगा कि वह तब तक खेल पाएंगे। ऐसे में अब समय आ गया है कि नए लोग आएं।
Glenn Maxwell announced his retirement from ODI : ग्लेन मैक्सवेल ने 149 मैचों में 33.81 की औसत से 3990 रन और 47.32 की औसत से 77 विकेट लिए हैं। क्रिकइंफो के मुताबिक़ आंद्रे रसेल के अलावा वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट मैक्सवेल के 126.70 से ज़्यादा नहीं है। मैक्सवेल ने 33.81 की औसत से फिनिशर के तौर पर स्ट्राइक रेट बनाए रखा और चार शतक लगाए। इसमें 2023 विश्व कप के दौरान मुंबई में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 201 रन की शानदार पारी शामिल है, जो एकदिवसीय मैच में किसी ऑस्ट्रेलियाई द्वारा बनाया गया पहला दोहरा शतक रहा।
🚨 𝑩𝑹𝑬𝑨𝑲𝑰𝑵𝑮 🚨
Australian star all-rounder Glenn Maxwell has announced his retirement from the ODI format after playing 149 matches, scoring 3,990 runs and taking 77 wickets 🇦🇺👏
His double century against Afghanistan in the ODI World Cup remains etched in the history… pic.twitter.com/w2isfjgp3M
— Sportskeeda (@Sportskeeda) June 2, 2025
“Felt like I was letting the team down a little bit…”: Glenn Maxwell retires from ODI cricket
Read @ANI Story | https://t.co/3YxEdRaM3g#GlennMaxwell #cricket #Australia #CricketAustralia pic.twitter.com/Z3qh3TeCh8
— ANI Digital (@ani_digital) June 2, 2025