IPL PBKS Latest News: पंजाब के फाइनल में पहुंचते ही इस दिग्गज खिलाड़ी ने ODI क्रिकेट को कहा अलविदा.. खिताबी मुकाबले से पहले किया संन्यास का ऐलान

ग्लेन मैक्सवेल ने 149 मैचों में 33.81 की औसत से 3990 रन और 47.32 की औसत से 77 विकेट लिए हैं। क्रिकइंफो के मुताबिक़ आंद्रे रसेल के अलावा वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट मैक्सवेल के 126.70 से ज़्यादा नहीं है।

  •  
  • Publish Date - June 2, 2025 / 12:34 PM IST,
    Updated On - June 2, 2025 / 12:43 PM IST

Glenn Maxwell announced his retirement from ODI || Image- Mufaddal Vohra X handle

HIGHLIGHTS
  • ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, टी20 में खेलना जारी रखेंगे।
  • मैक्सवेल वनडे में दूसरी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
  • 149 मैचों में 3990 रन और 77 विकेट के साथ शानदार वनडे करियर किया समाप्त।

Glenn Maxwell announced his retirement from ODI : नई दिल्ली: पंजाब की टीम ने इस बार आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बनाई। आरसीबी के हाथों मिली हार के बाद पंजाब ने क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका दिया और पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

मैक्सवेल ने लिया ODI से संन्यास

Read More: भारत ए की खराब गेंदबाजी, इंग्लैंड लायंस के सात विकेट पर 527 रन

बहरहाल इस बेच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल टीम के दिग्गज बल्लेबाज और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मैक्सवेल के इस फैसले से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा है। हालांकि वे टी20 इंटरनेशनल में अपनी सेवाएं जारी रखेंगे।

सेकेण्ड इनिंग के अकेले दोहरे शतकधारी

Glenn Maxwell announced his retirement from ODI : ग्लेन मैक्सवेल दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़यों में से एक हैं, जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया है, लेकिन वे अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने ये काम मैच की दूसरी पारी में किया है। ग्लेन मैक्सवेल अभी टी20 इंटरनेशनल और लीग क्रिकेट खेलते रहेंगे।

इसी तरह टेस्ट से भले ही अभी तक मैक्सवेल ने संन्यास ना लिय हो, लेकिन वे इससे भी दूर ही हैं। मैक्सवेल ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान खुद ही उस वक्त कर दिया, जब वे फाइनल वर्ड पॉडकास्ट में हिस्सेदारी कर रहे थे। मैक्सवेल ने इस दौरान कहा कि उन्हें लगा कि वह टीम को थोड़ा निराश कर रहे थे, क्योंकि शरीर रिएक्ट कर रहा था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली के साथ बातचीत की और उनसे पूछा कि आगे के बारे में उनके क्या विचार हैं। इस दौरान 2027 विश्व कप के बारे में बात हुई और उन्हें लगा कि वह तब तक खेल पाएंगे। ऐसे में अब समय आ गया है कि नए लोग आएं।

Read Also: MI vs PBKS Qualifier 2: मैदान पर ही रो पड़े हार्दिक पांड्या.. श्रेयस अय्यर ने तोड़ा MI के छठी बार खिताबी जीत का सपना

कैसा है मैक्सवेल का प्रदर्शन?

Glenn Maxwell announced his retirement from ODI : ग्लेन मैक्सवेल ने 149 मैचों में 33.81 की औसत से 3990 रन और 47.32 की औसत से 77 विकेट लिए हैं। क्रिकइंफो के मुताबिक़ आंद्रे रसेल के अलावा वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट मैक्सवेल के 126.70 से ज़्यादा नहीं है। मैक्सवेल ने 33.81 की औसत से फिनिशर के तौर पर स्ट्राइक रेट बनाए रखा और चार शतक लगाए। इसमें 2023 विश्व कप के दौरान मुंबई में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 201 रन की शानदार पारी शामिल है, जो एकदिवसीय मैच में किसी ऑस्ट्रेलियाई द्वारा बनाया गया पहला दोहरा शतक रहा।

प्रश्न 1: ग्लेन मैक्सवेल ने किस प्रारूप से संन्यास लिया है?

उत्तर: ग्लेन मैक्सवेल ने एकदिवसीय (ODI) क्रिकेट से संन्यास लिया है, लेकिन वे टी20 और लीग क्रिकेट खेलते रहेंगे।

प्रश्न 2: मैक्सवेल ने वनडे में सबसे खास रिकॉर्ड कौन-सा बनाया है?

उत्तर: ग्लेन मैक्सवेल वनडे इतिहास के पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने दूसरी पारी में दोहरा शतक लगाया (नाबाद 201 रन बनाम अफगानिस्तान, 2023)।

प्रश्न 3: मैक्सवेल ने अपने वनडे करियर में कितने रन और विकेट लिए?

उत्तर: उन्होंने 149 वनडे मैचों में 3990 रन और 77 विकेट लिए हैं, स्ट्राइक रेट रहा 126.70।