MI vs PBKS Qualifier 2: मैदान पर ही रो पड़े हार्दिक पांड्या.. श्रेयस अय्यर ने तोड़ा MI के छठी बार खिताबी जीत का सपना
पिछले साल अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब दिलाने वाले श्रेयस ने दबाव के क्षणों में परिपक्व पारी खेलते हुए 11 साल में पहली बार पंजाब को फाइनल में पहुंचाया।
Hardik Pandya cried on Mumbai Indians' defeat || Image- IPL 2025 X
- पंजाब ने मुंबई को हराकर फाइनल में जगह बनाई, श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली।
- हार के बाद हार्दिक पांड्या मैदान पर फूट-फूटकर रोए, रोहित भी भावुक दिखे।
- आईपीएल 2025 का फाइनल आरसीबी और पंजाब के बीच, दोनों पहली बार जीत के दावेदार।
Hardik Pandya cried on Mumbai Indians’ defeat: अहमदाबाद: कल रविवार को खेले गए आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में पंजाब की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और मुंबई को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। टीम के जीत से पंजाब के खेलें में भरी उत्साह है। टीम के खिलाड़ियों को पूरा भरोसा है की उनकी टीम 18वें सीजन के आईपीएल खिताब को पहली बार अपने नाम करेगी। पंजाब की टीम दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। खिताब के लिए उनका मुकाबला कल तीन जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में कोहली की आरसीबी के साथ होगा।
Read More: भारत ए की खराब गेंदबाजी, इंग्लैंड लायंस के सात विकेट पर 527 रन
बहरहाल एक तरफ जहां पंजाब में जीत का जश्न है तो दूसरी तरफ मुंबई के खेमे में निराशा का माहौल। मुंबई इंडियंस के पास छठी बार आईपीएल का खिताब जितने का शानदार मौक़ा था।
वही इस मुकाबले के बाद मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स में हार का गम साफतौर पर देखने को मिला। पंजाब से मिली हार के बाद मुंबई के खिलाड़ी भावुक हो उठे। मैच के बाद हार्दिक पांड्या मैदान पर ही फूट-फूट कर रोने लगे। वहीं, दूसरी ओर रोहित भी भावुक होते नजर आए। इसके अलावा, मुंबई इंडियंस के फैंस भी निराश नजर आए। नीता अंबानी के चेहरे पर भी उदासी झलक रही थी।
❤️🫂💙#TATAIPL | #PBKSvMI | #Qualifier2 | #TheLastMile | @PunjabKingsIPL | @mipaltan pic.twitter.com/RiD3SuIEMC
— IndianPremierLeague (@IPL) June 1, 2025
पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
Hardik Pandya cried on Mumbai Indians’ defeat: गौरतलब है कि, श्रेयस अय्यर के 41 गेंद में नाबाद 87 रन की मदद से पंजाब किंग्स ने दूसरे क्वालीफायर में रविवार को मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया और इसके साथ ही यह भी तय हो गया कि इंडियन प्रीमियर लीग को इस सत्र में एक नया चैम्पियन मिलेगा। अब तीन जून को फाइनल में पंजाब का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा और दोनों टीमों ने 18 साल में एक बार भी खिताब नहीं जीता है ।
पिछले साल अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब दिलाने वाले श्रेयस ने दबाव के क्षणों में परिपक्व पारी खेलते हुए 11 साल में पहली बार पंजाब को फाइनल में पहुंचाया। मुंबई के खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण के सामने जीत के लिये 204 रन का लक्ष्य आसान नहीं था लेकिन श्रेयस ने आक्रामक बल्लेबाजी की नयी परिभाषा गढ़ी।
उन्होंने आठ छक्कों और पांच चौकों की मदद से नाबाद 87 रन बनाये जिसकी मदद से पंजाब किंग्स ने पांच विकेट पर 207 रन बनाये। श्रेयस ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत तक पहुंचाया। इससे पहले बारिश के कारण मैच सवा दो घंटे विलंब से शुरू हुआ।
Qualifier 2. Punjab Kings Won by 5 Wicket(s) (Qualified) https://t.co/vIzPVlDYea #QF2 #PBKSvMI #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) June 1, 2025

Facebook



