ग्लोबल शतरंज लीग ने छह फ्रेंचाइजी टीमें घोषित की |

ग्लोबल शतरंज लीग ने छह फ्रेंचाइजी टीमें घोषित की

ग्लोबल शतरंज लीग ने छह फ्रेंचाइजी टीमें घोषित की

:   Modified Date:  June 5, 2023 / 06:30 PM IST, Published Date : June 5, 2023/6:30 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) ग्लोबल शतरंज लीग (जीसीएल) ने सोमवार को अपनी छह टीमें घोषित की जो दुबई में 21 जून से दो जुलाई तक होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेंगी।

इस टूर्नामेंट का आयोजन टेक महिंद्रा और अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता रैपिड प्रारूप में दोहरे राउंड रोबिन आधार पर खेली जाएगी। इस तरह से प्रत्येक टीम कम से कम 10 मैच खेलेगी।

जीसीएल में पुरुष, महिला और अंडर 21 खिलाड़ी एक टीम के रूप में एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करेंगे।

जीसीएल के फ्रेंचाइजी मालिक और उनकी टीम इस प्रकार हैं: यू स्पोर्ट्स (अपग्रेड मुंबा मास्टर्स), इंश्योरकोट स्पोर्ट्स (गंगा ग्रैंडमास्टर्स), पुनीत बालन ग्रुप (बालन अलास्कन नाइट्स), त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स), चिंगारी ऐप (चिंगारी गल्फ टाइटन्स) और एसजी स्पोर्ट्स (एसजी एल्पाइन वॉरियर्स)।

विश्वनाथन आनंद, डिंग लिरेन, मैग्नस कार्लसन, इयान नेपोमनियात्ची, होउ यिफान और कैटरीना लाग्नो सहित दुनिया के प्रमुख खिलाड़ी लीग में भाग लेंगे।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers