गोकुलम केरला ने गत चैंपियन ओडिशा एफसी को 3-1 से हराया

गोकुलम केरला ने गत चैंपियन ओडिशा एफसी को 3-1 से हराया

गोकुलम केरला ने गत चैंपियन ओडिशा एफसी को 3-1 से हराया
Modified Date: March 15, 2025 / 06:41 pm IST
Published Date: March 15, 2025 6:41 pm IST

भुवनेश्वर, 15 मार्च (भाषा) गोकुलम केरला ने शनिवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में गत चैंपियन ओडिशा एफसी को 3-1 से शिकस्त दी जिससे वह इंडियन वुमैन्स लीग 2024-25 खिताब की दौड़ में बरकरार है।

फजीला इक्वापुट (42वें और 59वें मिनट) ने ओडिशा के खिलाफ दो गोल करके अपने गोलों की संख्या 15 तक पहुंचाई जबकि ओडिशा एफसी की स्ट्राइकर प्यारी खाका (32वें मिनट) ने आत्मघाती गोल किया।

मेजबान टीम के लिए एकमात्र गोल स्थानापन्न खिलाड़ी नेहा ने 50वें मिनट में गोल किया।

 ⁠

गोकुलम केरला के आठ मैच में 20 अंक हैं जिससे वह तालिका में शीर्ष पर है। ईस्ट बंगाल उससे दो अंक पीछे है लेकिन उसने एक मैच कम खेला है।

वहीं ओडिशा की टीम आठ मैच में 11 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में