भारत के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के लिए ग्रिक्सपोर और जैंडस्चुल्प नीदरलैंड की टीम से बाहर

भारत के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के लिए ग्रिक्सपोर और जैंडस्चुल्प नीदरलैंड की टीम से बाहर

भारत के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के लिए ग्रिक्सपोर और जैंडस्चुल्प नीदरलैंड की टीम से बाहर
Modified Date: January 6, 2026 / 12:19 pm IST
Published Date: January 6, 2026 12:19 pm IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) नीदरलैंड ने सात और आठ फरवरी को बेंगलुरु में भारत के खिलाफ होने वाले डेविस कप क्वालीफायर मुकाबले के लिए अपने शीर्ष एकल खिलाड़ियों टैलन ग्रीक्सपोर और बोटिक वैन डे जैंडस्चुल्प को अपनी चार सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया है।

ग्रीक्सपोर वर्तमान में नीदरलैंड के नंबर एक खिलाड़ी हैं और उनकी विश्व रैंकिंग 25 है। जैंडस्चुल्प की विश्व रैंकिंग 75 है।

भारत के खिलाफ मुकाबले में एकल वर्ग में विश्व रैंकिंग में 71वें स्थान पर काबिज जेस्पर डी जोंग और 158वीं रैंकिंग के खिलाड़ी गाय डेन ओडेन नीदरलैंड की चुनौती की अगुवाई करेंगे।

 ⁠

युगल मुकाबले में विश्व रैंकिंग में 27वें स्थान पर काबिज डेविड पेल और 35वें नंबर के सैंडर एरेंड्स पर नीदरलैंड का दारोमदार होगा।

भारत और नीदरलैंड के बीच मुकाबला कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत की अगुवाई एकल में सुमित नागल (विश्व रैंकिंग 275) और धक्षिनेश्वर सुरेश (विश्व रैंकिंग 521) करेंगे।

करण सिंह (विश्व रैंकिंग 466) भारतीय टीम के लिए एकल मुकाबले में तीसरे विकल्प होंगे, जबकि युकी भाम्बरी (विश्व रैंकिंग 21) और रित्विक बोलिपल्ली (विश्व रैंकिंग 91) युगल मुकाबले की जिम्मेदारी संभालेंगे।

भारत के डेविस कप कोच आशुतोष सिंह ने पीटीआई से कहा, ‘‘नीदरलैंड की टीम में उनके दो शीर्ष एकल खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। इस मुकाबले के संदर्भ में यह भारत के लिए सकारात्मक बात है।’’

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में