मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात जाइंट्स के पांच विकेट पर 192 रन

मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात जाइंट्स के पांच विकेट पर 192 रन

मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात जाइंट्स के पांच विकेट पर 192 रन
Modified Date: January 13, 2026 / 09:48 pm IST
Published Date: January 13, 2026 9:48 pm IST

नवी मुंबई, 13 जनवरी (भाषा) निचले क्रम पर भारती फुलमाली और जॉर्जिया वेयरहैम की आक्रामक पारियों के दम पर गुजरात जाइंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मंगलवार को महिला प्रीमियर लीग के मैच में पांच विकेट पर 192 रन बनाये ।

वेयरहैम 33 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाकर नाबाद रही । वहीं फुलमाली ने 15 गेंद में नाबाद 36 रन बनाये जिसमें तीन छक्के और तीन चौके शामिल थे । आयुषी सोनी के रिटायर्ड आउट होने के बाद वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आई थीं ।

फुलमाली ने अमनजोत कौर को आखिरी ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर 23 रन निकाले । गुजरात ने आखिरी तीन ओवरों में 49 रन बनाये ।

 ⁠

पहले ओवर में गुजरात की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी को जीवनदान मिला जब मुंबई की 17 वर्ष की विकेटकीपर गुनालन कमलिनी ने उनका कैच टपकाया ।

मूनी ने इसका पूरा इस्तेमाल करके हीली मैथ्यूज को दो चौके लगाकर दूसरे ओवर में 18 रन निकाले । सोफी डेवाइन (आठ ) के सस्ते में आउट होने के बाद मूनी और कनिका आहूजा ने पावरप्ले में कमान संभाली ।

आहूजा ने 18 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाये । वहीं मूनी ने 26 गेंद में 33 रन का योगदान दिया । वह सातवें ओवर में एमेलिया केर को रिटर्न कैच देकर लौटी । इसके बाद आहूजा ने कप्तान एशले गार्डनर के साथ गुजरात को नौ ओवर में दो विकेट पर 96 रन तक पहुंचाया ।

मुंबई की गेंदबाज निकोला कैरी ने हालांकि गार्डनर (20) को और मैथ्यूज ने आहूजा (35) को आउट करके दबाव बनाया । आयुषी भी 14 गेंद में 11 रन ही बना सकी जिससे रनगति प्रभावित हुई ।

इसके बाद हालांकि फुलमाली और वेयरहैम ने टीम को मजबूत स्कोर दिया ।

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में