गुजरात ने सौराष्ट्र पर बड़ी बढ़त हासिल की
गुजरात ने सौराष्ट्र पर बड़ी बढ़त हासिल की
राजकोट, 10 फरवरी (भाषा) जयमीत पटेल ने सुबह अपना शतक पूरा किया लेकिन वह विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल थे, जिन्होंने 140 रन की शानदार पारी खेलकर गुजरात को सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच के तीसरे दिन सोमवार को यहां पहली पारी में बड़ी बढ़त दिलाई।
सौराष्ट्र को 216 रन पर आउट करने के बाद गुजरात ने अपनी पहली पारी में 511 रन का विशाल स्कोर बनाकर 295 रन की मजबूत बढ़त हासिल की। सौराष्ट्र ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 33 रन बनाए थे और इस तरह से वह अभी गुजरात से 262 रन पीछे है।
गुजरात की तरफ से मनन हिंगराजिया ने 219 गेंद पर 83 रन बनाकर ठोस नींव रखी। इसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज जयमीत (171 गेंदों में 103 रन, 11 चौके) और उर्विल (197 गेंदों में 140 रन) ने अपना जलवा दिखाया।
उर्विल ने अपनी पारी में 17 चौके और चार छक्के लगाए। उन्होंने विशेष रूप से सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट को निशाने पर रखा। उनादकट ने 107 रन देकर एक विकेट लिया। स्पिनर धर्मेंद्र सिंह जडेजा सौराष्ट्र के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 120 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।
भाषा पंत सुधीर
सुधीर

Facebook



