गुजरात टाइटन्स 89 रन पर सिमटी
गुजरात टाइटन्स 89 रन पर सिमटी
अहमदाबाद, 17 अप्रैल (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में गुजरात टाइटन्स को 17.3 ओवर में 89 रन पर समेट दिया जो इस सत्र में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है।
गुजरात टाइटन्स का भी यह आईपीएल में सबसे कम स्कोर है। उसके लिए केवल तीन खिलाड़ी दोहरा स्कोर बना सके जिसमें से राशिद खान ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाये।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुकेश कुमार ने तीन जबकि ईशांत शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स ने दो दो विकेट हासिल किये।
खलील अहमद और अक्षर पटेल को एक एक विकेट मिला।
भाषा नमिता
नमिता

Facebook



