गुजरात टाइटंस के ग्लेन फिलिप्स चोट के कारण आईपीएल से बाहर

गुजरात टाइटंस के ग्लेन फिलिप्स चोट के कारण आईपीएल से बाहर

  •  
  • Publish Date - April 12, 2025 / 12:36 PM IST,
    Updated On - April 12, 2025 / 12:36 PM IST

अहमदाबाद, 12 अप्रैल (भाषा) गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ग्रोइन की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने शनिवार को यह घोषणा की।

गुजरात टाइटंस ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘ फिलिप्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छह अप्रैल को खेले गए मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे।’’

न्यूजीलैंड का यह ऑलराउंडर स्वदेश लौट गया है। वह आईपीएल के वर्तमान सत्र में गुजरात टाइटंस के किसी भी मैच में अंतिम एकादश में शामिल नहीं थे। सनराइजर्स के खिलाफ मैच में वह स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक रूप में फील्डिंग कर रहे थे।

फिलिप्स गुजरात टाइटंस के स्वदेश लौटने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा निजी कारणों से टीम छोड़कर स्वदेश लौट गये थे।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द