GT vs LSG IPL 2025: आज गुजरात और लखनऊ के बीच होगी भिड़ंत, कप्तान गिल और साई सुदर्शन पर होंगी सबकी नजरें

GT vs LSG IPL 2025: IPL 2025 में आज गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

GT vs LSG IPL 2025: आज गुजरात और लखनऊ के बीच होगी भिड़ंत, कप्तान गिल और साई सुदर्शन पर होंगी सबकी नजरें

GT vs LSG IPL 2025/ Image Credit: @shubzshades X Handle

Modified Date: May 22, 2025 / 03:25 pm IST
Published Date: May 22, 2025 3:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • IPL 2025 में आज गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
  • गुजरात की टीम आज का मैच जीतकर टॉप 2 में जगह पक्की करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
  • यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

अहमदाबाद: GT vs LSG IPL 2025: IPL 2025 में आज गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ के बीच मुकाबला खेला जाएगा। गुजरात की टीम आज का मैच जीतकर टॉप 2 में जगह पक्की करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। अब तक 12 मैचों में 18 अंक ले चुकी टाइटंस प्लेआफ में जगह बना चुकी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स के 17 अंक हैं और शीर्ष दो के लिये मुकाबला रोचक है। गुजरात ने इस सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। उसके शीर्षक्रम के तीनों बल्लेबाज आरेंज कैपधारी बी साई सुदर्शन (617 रन), कप्तान शुभमन गिल (601) और जोस बटलर (500) शानदार फॉर्म में है और अधिकांश मैचों में टीम की जीत के सूत्रधार रहे हैं।

यह भी पढ़ें: New Land Law in Uttarakhand: प्रदेश में बाहरी व्यक्ति नहीं खरीद सकेंगे जमीन, डबल इंजन की सरकार ने लागू किया नया भू-कानून

फॉर्म में है गुजरात के बल्लेबाज

GT vs LSG IPL 2025:  तीनों मिलकर 16 अर्धशतक और एक शतक जमा चुके हैं। उनके इस प्रदर्शन के चलते मध्यक्रम को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी है। गुजरात के गेंदबाजों ने भी अनुशासित प्रदर्शन किया है। भारत के प्रसिद्ध कृष्णा सर्वाधिक 21 विकेट ले चुके हैं जबकि मोहम्मद सिराज और बी साइ किशोर को 15 -15 विकेट मिले हैं। दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा प्रतिबंधित दवा के इस्तेमाल के बाद निलंबन पूरा करके वापिस आ चुके हैं। दूसरी ओर सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद लखनऊ की प्लेआफ की रही सही उम्मीदें भी ध्वस्त हो गई।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Bees Attack In Damoh: सांसद पर मधुमक्खियों का हमला! निरीक्षण छोड़ भागे नेता-अफसर, मची अफरा-तफरी, 25 से अधिक लोग घायल

विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भर है लखनऊ की टीम

GT vs LSG IPL 2025:  ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम लगातार चार मैच हार चुकी है और पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन में निरंतरता के अभाव और चोटों से जूझती रही। बल्लेबाजी में टीम विदेशी खिलाड़ियों मिचेल मार्श, एडेन माक्ररम और निकोलस पूरन पर निर्भर करती आई है। पंत पूरे सत्र में नहीं चल सके और मध्यक्रम की नाकामी ने लखनऊ की परेशानी बढ़ा दी। प्रमुख गेंदबाजों की चोटों ने उसका काम और मुश्किल कर दिया। बायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान पूरे सत्र से बाहर रहे जबकि तेज गेंदबाज मयंक यादव भी नहीं खेल पाये। आवेश खान और आकाश दीप फिटनेस समस्या से जूझते रहे। पंत ने पिछले मैच के बाद कहा था,‘‘ यह हमारा सर्वश्रेष्ठ सत्र हो सकता था लेकिन चोटों के कारण हमारे प्रदर्शन पर असर पड़ा। हमने इसके बारे में बात नहीं करने का फैसला किया था लेकिन उन कमियों को पूरा करना मुश्किल हो गया था।’’ इस मैच में लखनऊ को अपने सबसे सफल गेंदबाज स्पिनर दिग्वेश राठी के बिना उतरना होगा जो 14 विकेट ले चुके हैं। पिछले मैच में अभिषेक शर्मा से भिड़ने के कारण वह एक मैच का निलंबन झेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: BEL Share Price: टारगेट प्राइस बढ़ा, पकड़ेगी रॉकेट की रफ्तार, ब्रोकरेज फर्म ने कहा- छप्परफाड़ रिटर्न देगा यह स्टॉक – NSE:BEL, BSE:500049 

दोनों टीमें इस प्रकार है :

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, शेरफेन रदरफोर्ड, निशांत सिद्धू, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद अरशद खान, आर साई किशोर, जयंत यादव, करीम जनत, बी साई सुदर्शन, दासुन शनाका, शाहरुख खान, मोहम्मद सिराज, प्रिसिद्ध कृष्णा, मानव सुथार, गेराल्ड कोएट्जी, गुरनूर सिंह बरार, इशांत शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, राहुल तेवतिया और राशिद खान।

लखनऊ सुपरजाइंट्स: ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), एडेन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शारदुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह, शमरा जोसेफ, मणिमारन सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, आरएस हंगरगेकर, युवराज चौधरी, आकाश महाराज सिंह, अर्शिन कुलकर्णी।

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.