(BEL Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
BEL Share Price: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, बुधवार को कंपनी का शेयर 4% चढ़कर 379.90 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। BEL भारतीय सेना के लिए आकाश मिसाइल प्रणाली जैसे हथियार बनाती है। हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इसी मिसाइल ने पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया, जिससे कंपनी के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ है।
जनवरी से मार्च 2025 की तिमाही में BEL का शुद्ध लाभ 18% बढ़कर 2,104.78 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,783.52 करोड़ रुपये था। अच्छी कमाई के साथ कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड (लाभांश) भी देने का ऐलान किया। इन मजबूत नतीजों के बाद शेयर में तेजी देखने को मिली है और ब्रोकरेज फर्म्स ने इसे खरीदने की सिफारिश की है।
BEL के भविष्य को लेकर कई ब्रोकरेज फर्म्स बुलिश हैं। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर का टारगेट प्राइस 430 रुपये तय किया है, जो पहले 385 रुपये था। मोतीलाल ओसवाल ने टारगेट 410 रुपये, ICICI सिक्योरिटीज ने 420 रुपये और एंटीग ब्रोकिंग ने 422 रुपये रखा है। इन अनुमानों के मुताबिक BEL में आगे 13% से 18% तक की और तेजी आ सकती है।
गुरुवार दोपहर तक BEL का शेयर मामूली गिरावट के साथ 382.90 रुपये पर पहुंचा, लेकिन एक महीने में 26% से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है। पिछले तीन महीनों में शेयर में 46.59%, छह महीनों में 36.23%, और एक साल में 34.91% की वृद्धि हुई है। दो साल में यह शेयर 250% और पांच साल में 1,720% का शानदार रिटर्न दे चुका है। इसका मार्केट कैप अब 2.80 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।