गुकेश ने कार्लसन को हराया, सुपर युनाइटेड रैपिड और ब्लिटज में बढत बनाई

गुकेश ने कार्लसन को हराया, सुपर युनाइटेड रैपिड और ब्लिटज में बढत बनाई

गुकेश ने कार्लसन को हराया, सुपर युनाइटेड रैपिड और ब्लिटज में बढत बनाई
Modified Date: July 4, 2025 / 11:50 am IST
Published Date: July 4, 2025 11:50 am IST

जगरेब, चार जुलाई (भाषा ) विश्व चैम्पियन डी गुकेश ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन पर एक और शानदार जीत दर्ज करके सुपर युनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट के छह दौर के बाद एकल बढत बना ली ।

गुकेश की यह टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत है और अब उनके 12 में से दस अंक हो गए हैं ।

रैपिड वर्ग में तीन दौर बाकी है और गुकेश को पोलैंड के डुडा जान क्रिस्टोफ पर दो अंक की बढत है । अमेरिका के वेसली सो सात अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि कार्लसन, नीदरलैंड के अनीश गिरी और स्थानीय खिलाड़ी इवान सारिच उनसे एक अंक पीछे हैं ।

 ⁠

आर प्रज्ञानानंदा और अमेरिका के फेबियानो कारूआना पांच अंक लेकर सातवें स्थान पर हैं । फ्रांस के अलीरजा फिरोजा नौवे और उजबेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव दसवें स्थान पर हैं ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में