अराविंद से ड्रॉ खेलकर गुकेश की खिताब की उम्मीदें खत्म

Ads

अराविंद से ड्रॉ खेलकर गुकेश की खिताब की उम्मीदें खत्म

  •  
  • Publish Date - January 31, 2026 / 08:26 PM IST,
    Updated On - January 31, 2026 / 08:26 PM IST

विज्क आन जी , 30 जनवरी (भाषा) डी गुकेश ने हमवतन अराविंद चिदंबरम से ड्रॉ खेला जिससे टाटा स्टील मास्टर्स 2026 में इस मौजूदा विश्व चैम्पियन की खिताब की उम्मीदें खत्म हो गई ।

आर प्रज्ञानानंदा भी विंसेंट केमेर के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सके ।

साल के पहले सुपर टूर्नामेंट में दो दौर ही बाकी हैं और उजबेकिस्तान के सिंदारोव तथा अब्दुसत्तोरोव सात सात अंक लेकर शीर्ष पर हैं ।

हाल ही में विश्व शतरंज कप जीतने वाले सिंदारोव ने अर्जुन एरिगेसी को हराया ।

गुकेश का सामना अब नीमैन और फिर केमेर से होगा ।

भाषा मोना

मोना