भारत ने नेपाल को हराकर सैफ अंडर 19 महिला चैम्पियनशिप में अभियान की शुरूआत की

Ads

भारत ने नेपाल को हराकर सैफ अंडर 19 महिला चैम्पियनशिप में अभियान की शुरूआत की

  •  
  • Publish Date - January 31, 2026 / 08:14 PM IST,
    Updated On - January 31, 2026 / 08:14 PM IST

पोखरा, 31 जनवरी (भाषा ) भारत ने सैफ अंडर 19 महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप में मेजबान नेपाल पर 1 . 0 से जीत दर्ज करके अपने अभियान का आगाज किया ।

भारत के लिये एकमात्र गोल 49वें मिनट में पर्ल फर्नांडिस ने किया ।

भले ही यह अंडर 19 टूर्नामेंट है लेकिन भारत ने इस साल के आखिर में होने वाले एएफसी अंडर 17 एशिया कप की तैयारी के लिये अंडर 17 टीम भेजी है ।

इस महीने मुख्य कोच बनाई गई पामेला कोंटी का टीम के साथ यह पहला मैच है ।

भारत को अब दो फरवरी को बांग्लादेश से खेलना है जिसने भूटान को 12 . 0 से हराया । लीग चरण के बाद शीर्ष दो टीमें फाइनल खेलेंगी ।

भाषा मोना

मोना