मध्यप्रदेश क्वार्टर फाइनल में, सौराष्ट्र क्वालीफिकेशन के करीब

Ads

मध्यप्रदेश क्वार्टर फाइनल में, सौराष्ट्र क्वालीफिकेशन के करीब

  •  
  • Publish Date - January 31, 2026 / 08:06 PM IST,
    Updated On - January 31, 2026 / 08:06 PM IST

इंदौर, 31 जनवरी (भाषा) बायें हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय के शानदार प्रदर्शन से मध्यप्रदेश ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के अपने आखिरी लीग मैच में तीसरे दिन शनिवार को महाराष्ट्र को 133 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

सौराष्ट्र ने भी चंडीगढ को एक पारी और 56 रन से हराकर दूसरा स्थान हासिल कर लिया और उसका क्वालीफिकेशन तय है । अगर रविवार को मोहाली में कर्नाटक पंजाब को हरा देता है तो ही सौराष्ट्र बाहर होगा ।

तीसरे दिन चार विकेट पर 166 रन से आगे खेलते हुए मध्यप्रदेश की टीम 76 . 1 ओवर में 258 रन पर आउट हो गई जिससे महाराष्ट्र को 267 रन का लक्ष्य मिला ।

शुभम शर्मा ने 90 रन बनाये जबकि सारांश जैन (23) और कार्तिकेय (20) ने भी योगदान दिया । सागर सोलंकी अपने कल के स्कोर में चार रन जोड़कर आउट हो गए ।

जवाब में महाराष्ट्र की टीम 36 ओवर में 133 रन पर आउट हो गई ।

पहली पारी में छह विकेट लेने वाले कार्तिकेय ने 49 रन देकर चार विकेट लिये । मध्यम तेज गेंदबाज आर्यन पांडे को भी चार विकेट मिले ।

वहीं बायें हाथ के स्पिनर धर्मेंद्रसिंह जडेजा और मध्यम तेज गेंदबाज चिराग जानी के चार चार विकेट की मदद से सौराष्ट्र ने चंडीगढ को 261 रन पर आउट करके एक पारी और 56 रन से जीत दर्ज की ।

सौराष्ट्र ने पहली पारी तीन विकेट पर 453 रन पर घोषित की थी । चंडीगढ ने पहली पारी में 136 रन बनाये थे ।

वहीं नॉकआउट में जगह बनाने के लिये जीत के प्रयास में जुटी कर्नाटक के खिलाफ पंजाब ने तीन विकेट पर 119 रन बना लिये । कर्नाटक ने पहली पारी में 316 रन बनाये थे ।

मैच में एक ही दिन बाकी है और कोई नतीजा आने के लिये कर्नाटक को चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा ।

भाषा मोना

मोना