एशियाड की तैयारी के लिए टाटा स्टील वर्ल्ड 25के कोलकाता में गुलवीर परखेंगे अपने फेफड़ों की क्षमता
एशियाड की तैयारी के लिए टाटा स्टील वर्ल्ड 25के कोलकाता में गुलवीर परखेंगे अपने फेफड़ों की क्षमता
कोलकाता, 19 दिसंबर (भाषा) लंबी दूरी की दौड़ में भारत के राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी गुलवीर सिंह ने एशियाई खेलों के लिए तैयारी शुरू कर दी है जिसके लिए वह टाटा स्टील वर्ल्ड 25के कोलकाता में अपने खिताब का बचाव करने उतरेंगे और साथ ही अपने फेफड़ों की क्षमता का भी आकलन करेंगे।
तीन साल पहले हांगझोऊ एशियाई खेलों में गुलवीर ने अपने हमवतन कार्तिक कुमार (28:15.38) के पीछे रहते हुए 28:17.21 के समय के साथ कांस्य पदक जीता था। तब से उत्तर प्रदेश के इस धावक का करियर ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ा है।
वह फिलहाल 10,000 मीटर (27:00.22), 5,000 मीटर (12:59.77) और 3,000 मीटर (7:34.49) के राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी हैं। वह बाकू में एशियाई चैंपियनशिप में 10,000 मीटर और 5,000 मीटर में दोहरे स्वर्ण पदक जीतने के बाद जोश में हैं। गुलवीर ने बैंकॉक में 2023 एशियाई चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीता था।
गुलवीर अभी आराम करने के मूड में नहीं हैं और अगले साल 19 सितंबर से चार अक्टूबर तक आइची-नागोया में होने वाले एशियाई खेलों से पहले अपने समय को और बेहतर बनाने के लिए उत्सुक हैं।
देश के सबसे तेज लंबी दूरी के धावक और 5000 मीटर में 13 मिनट की बाधा तोड़ने वाले पहले भारतीय गुलवीर ने यहां पीटीआई से कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य जाहिर तौर पर एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक है। इसलिए मैं सिर्फ ट्रेनिंग, कड़ी मेहनत पर ध्यान दे रहा हूं। यह टूर्नामेंट इसलिए काफी महत्वपूर्ण है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘यहां 25के की दौड़ से मेरी फेफड़ों की क्षमता का पता चलेगा। यह पता चलेगा कि मैं इस समय अच्छी स्थिति में हूं या नहीं। ’’
भाषा नमिता मोना
मोना

Facebook



