Gurkeerat Singh Mann announces retirement
Gurkeerat Singh Mann announces retirement: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर गुरकीरत सिंह मान ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। बता दें कि 33 साल के गुरकीरत सिंह मान ने 2016 में भारत के लिए तीन वनडे मैच खेले। गुरकीरत ने इस दौरान 13 गेंदों का सामना किया और 60 गेंदें डाली। वैसे, घरेलू क्रिकेट में गुरकीरत सिंह मान का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने ट्राई-सीरीज के फाइनल में भारत ए को ऑस्ट्रेलिया ए पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
गुरकीरत सिंह मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये सन्यास का ऐलान किया है। गुरकीरत सिंह मान ने आठ फोटो शेयर किए और इसके साथ कैप्शन लिखा, जिसके बाद उन्हें कई क्रिकेटर्स ने अगली पारी के लिए शुभकामनाएं दी। कैप्शन में गुरकीरत ने लिखा है कि आज मेरी शानदार क्रिकेट यात्रा का अंत हुआ। भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात रही।
कैप्शन में गुरकीरत ने कहा कि मेरा दिल आभार से भरा हुआ है क्योंकि मुझे परिवार, दोस्तों, कोच और अपने साथी खिलाड़ियों का समर्थन मिला। आप सभी ने मेरे करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैं बीसीसीआई और पीसीए का भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने निरंतर समर्थन दिया, मार्गदर्शन किया और प्रोत्साहित किया। अगले अध्याय की तरफ अग्रसर।