कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद अबुधाबी ग्रां प्री के लिये फिट हैमिल्टन

कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद अबुधाबी ग्रां प्री के लिये फिट हैमिल्टन

कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद अबुधाबी ग्रां प्री के लिये फिट हैमिल्टन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: December 11, 2020 5:25 am IST

यास आइलैंड ( अबुधाबी) , 11 दिसंबर ( एपी ) फार्मूला वन चैम्पियन लुईस हैमिल्टन कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं और इस सप्ताह के आखिर में सत्र की अंतिम अबुधाबी ग्रां प्री में भाग लेंगे ।

हैमिल्टन की वापसी के मायने हैं कि जॉर्ज रसेल फिर विलियम्स टीम में लौटेंगे ।

सात बार के विश्व चैम्पियन हैमिल्टन 29 नवंबर को बहरीन ग्रां प्री जीतने के एक दिन बाद कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए थे । वह सााखिर ग्रां प्री में भाग नहीं ले सके थे ।

 ⁠

मर्सीडीज ने एक बयान में कहा ,‘‘ लुईस की बुधवार को कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है । वह पृथकवास में था लेकिन अब अबुधाबी ग्रां प्री में भाग लेगा । यहां पहुंचने पर भी उसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है ।’’

हैमिल्टन के विकल्प के तौर पर रसेल विलियम्स से मर्सीडीज में आये थे ।

एपी

मोना

मोना


लेखक के बारे में