हैमिल्टन ने मर्सीडीज के साथ एक साल का करार किया

हैमिल्टन ने मर्सीडीज के साथ एक साल का करार किया

हैमिल्टन ने मर्सीडीज के साथ एक साल का करार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: February 8, 2021 12:49 pm IST

ब्राकले, आठ फरवरी ( एपी ) फार्मूला वन विश्व चैम्पियन लुईस हैमिल्टन ने मर्सीडीज के साथ एक साल का करार किया है और यह उनका टीम के साथ नौवां सत्र होगा ।

हैमिल्टन 2013 में मर्सीडीज से जुड़े थे । उन्होंने अब तक छह विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीते हैं ।

मर्सीडीज के साथ 74 रेस जीतने वाले हैमिल्टन ने कहा ,‘‘हमने साथ मिलकर शानदार उपलब्धि अर्जित की है । इस सफलता को हम आगे भी ले जाना चाहेंगे । ट्रैक के भीतर भी और बाहर भी ।’’

 ⁠

एफवन 2021 सत्र अगले महीने बहरीन में शुरू होगा ।

एपी मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में