हैमिल्टन ने 93वीं एफवन रेस जीती

हैमिल्टन ने 93वीं एफवन रेस जीती

हैमिल्टन ने 93वीं एफवन रेस जीती
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: November 1, 2020 2:42 pm IST

इमोला (इटली), एक नवंबर (एपी) लुईस हैमिल्टन ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए रविवार को यहां एमिलिया रोमाग्ना ग्रां प्री जीतकर फार्मूला वन में अपने रिकॉर्ड को 93 जीत तक पहुंचाया।

ग्रिड पर दूसरे स्थान से शुरूआत करने वाले हैमिल्टन ने मर्सीडीज टीम के अपने साथी वालटेरी बोटास को 5.7 सेकेंड से पछाड़ा। इसके साथ ही मर्सीडीज ने एक बार फिर टीम खिताब भी जीत लिया।

रेनो के ड्राइवर डेनियल रिकियार्डो ने तीसरा स्थान हासिल किया।

 ⁠

इमोला में 2006 के बाद पहली बार फार्मूला वन का आयोजन हो रहा है। तब दिग्गज ड्राइवर माइकल शुमाकर ने रेस जीती थी।

हैमिल्टन ने पिछले सप्ताहांत ही शुमाकर के 91 फार्मूला वन जीत के रिकॉर्ड को तोड़ा था।

एपी सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में