हैमिल्टन ने तुर्की ग्रां प्री जीतकर रिकॉर्ड सातवां एफवन खिताब जीता

हैमिल्टन ने तुर्की ग्रां प्री जीतकर रिकॉर्ड सातवां एफवन खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - November 15, 2020 / 12:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

इस्तांबुल, 15 नवंबर (एपी) लुईस हैमिल्टन ने रविवार को अपने रिकॉर्ड में सुधार करते हुए तुर्की ग्रां प्री में जीत के साथ 94वीं एफवन जीत के साथ रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए सातवां विश्व खिताब जीता।

हैमिल्टन ने महान एफवन ड्राइवर माइकल शुमाकर के सात विश्व खिताब की बराबरी की। उन्होंने 2013 में मर्सीडीज टीम में जर्मनी के इस दिग्गज ड्राइवर की जगह ली थी।

हैमिल्टन को मर्सीडीज के लिए छठा विश्व खिताब जीतने के लिए तुर्की ग्रां प्री में टीम के अपने साथी वालटेरी बोटास से बेहतर स्थान हासिल करना था। हैमिल्टन ने इसके अलावा 2018 में मैकलारेन के साथ भी खिताब जीता था।

रेसिंग प्वाइंट के सर्जियो पेरेज ने दूसरा जबकि फेरारी के सबेस्टियन वेटेल ने तीसरा स्थान हासिल किया।

एपी सुधीर नमिता

नमिता