Happy Birthday Dhoni : 42 साल के हुए कैप्टन कूल, कप्तानी से लेकर बल्लेबाजी के ये रिकॉर्ड तोड़ पाना है मुश्किल

Happy Birthday Dhoni : क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल और कूल कप्तान माने जानें वाले महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Happy Birthday Dhoni : 42 साल के हुए कैप्टन कूल, कप्तानी से लेकर बल्लेबाजी के ये रिकॉर्ड तोड़ पाना है मुश्किल

MS Dhoni can hand over the captaincy to someone else in the middle overs during IPL

Modified Date: July 7, 2023 / 08:16 am IST
Published Date: July 7, 2023 8:16 am IST

नई दिल्ली : Happy Birthday Dhoni : क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल और कूल कप्तान माने जानें वाले महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। धोनी भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले इकलौते कप्तान हैं। धोनी की कप्तानी टीम ने इंडिया ने पहली आईसीसी ट्रॉफी 2007 (टी20 वर्ल्ड कप 2007) में जीती थी। मौजूदा वक़्त में धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर खेलते हुए दिखाई दिए देते हैं। धोनी ने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे दिया था।

यह भी पढ़ें :  मंत्रियों के साथ टिफिन पार्टी करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, इन मुद्दों को लेकर करेंगे चर्चा 

2004 में की थी करियर की शुरुआत

Happy Birthday Dhoni : धोनी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच के ज़रिए की थी। अब वे सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं। आईपीएल 2023 में धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के विजयी बनाया था। चेन्नई आईपीएल में 5वीं बार चैंपियन बनी थी। इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। वहीं कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स है, जिन्हें अभी तक कोई नहीं तोड़ सका और धोनी उसमें नंबर वन हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : विपरीत राजयोग से बदलेगा इन पांच राशि वालों का भाग्य, कारोबार में मिलेगी तरक्की, होगी पैसों की बारिश 

यहां देखें धोनी के रिकॉर्ड

Happy Birthday Dhoni : टेस्ट में सबसे ज़्यादा 60 मैचों में विकेटकीपिंग करने वाले कप्तान।
वनडे की एक पारी में सबसे ज़्यादा 6 बल्लेबाज़ों को आउट किया।
वनडे में सबसे ज़्यादा 200 मैचों में विकेटकीपिंग करने वाले कप्तान।
वनडे की एक पारी में सबसे ज़्यादा 3 स्टंपिंग।
वनडे में बतौर विकेटकीपर सबसे बड़ी 183* रनों की पारी।
टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज़्यादा 5 बल्लेबाज़ों को आउट किया।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा 72 मैचों में विकेटकीपिंग करने वाले कप्तान।
टी20 इंटरनेशनल करियर में सबसे ज़्यादा 34 स्टंपिंग।
अंतर्राष्ट्रीय करियर में बतौर कप्तान 332 सबसे ज़्यादा मैच।
अंतर्राष्ट्रीय करियर में सबसे ज़्यादा 195 स्टंपिंग।

यह भी पढ़ें : माशिमं ने 10वीं 12वीं के परीक्षा शुल्क में की वृद्धि, छात्रों को 900 रुपए की जगह देने होंगे इतने पैसे 

बतौर कप्तान ऐसे हैं माही के आंकड़े

Happy Birthday Dhoni : धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान 60 मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने 27 में जीत दर्ज की और 18 गंवाए। इसके अलावा वनडे में धोनी ने टीम इंडिया के लिए 200 मैचों की कप्तानी की, जिसमे भारतीय टीम ने 110 मैच जीते और 74 गंवाए। वहीं टी20 इंटरनेशनल में धोनी टीम इंडिया के लिए 72 मैचों में बतौर कप्तान खेले, जिसमें टीम 42 मैचों में विजयी रही और टीम ने 28 मैच गंवाए।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Weather Update : प्रदेश के इन जिलों में देर रात से हो रही भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पांच दिन का अलर्ट 

ऐसा रहा धोनी का अंतर्राष्ट्रीय करियर

Happy Birthday Dhoni : धोनी ने 2004 से लेकर 2019 तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। टेस्ट की 144 पारियों में उन्होंने 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 50.57 की औसत से 10773 रन जोड़े। वहीं टी20 इंटरनेशनल में धोनी ने 37.60 की औसत और 126.13 के स्ट्राइक रेट से 1617 रन बनाए. धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 16 शतक और 108 अर्धशतक जड़े।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.