माशिमं ने 10वीं 12वीं के परीक्षा शुल्क में की वृद्धि, छात्रों को 900 रुपए की जगह देने होंगे इतने पैसे

Exam fees in Increase : मप्र बोर्ड की 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को इस सत्र से 300 रुपये अतिरिक्त शुल्क का

  •  
  • Publish Date - July 7, 2023 / 07:28 AM IST,
    Updated On - July 7, 2023 / 07:28 AM IST

भोपाल : Exam fees in Increase : मप्र बोर्ड की 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को इस सत्र से 300 रुपये अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा। माशिमं ने बोर्ड का परीक्षा शुल्क 900 रुपए से बढ़ाकर 1200 रुपए कर दिया है। मंडल के अधिकारियों का कहना है कि तीन साल में शुल्क बढ़ोतरी का अधिकार है। कोरोना के चलते हमने ये वृद्धि पांच साल बाद की है।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Weather Update : प्रदेश के इन जिलों में देर रात से हो रही भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पांच दिन का अलर्ट 

सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश नीति जारी

Exam fees in Increase : माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश नीति जारी की है, जिसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। स्कूलों को कुछ नए निर्देश सख्ती से पालन करने के लिए आदेश दिए हैं। इस बार बोर्ड परीक्षार्थी प्रवेश पत्र जारी होने के बाद विषयों का संशोधन नहीं कर सकेंगे। साथ ही नामांकन शुल्क में 250 रुपये के बजाय 350 रुपये कर दिया गया है। डुप्लीकेट अंकसूची के लिए अब 300 रुपये के बजाय 500 रुपये देने होंगे।

यह भी पढ़ें : PM Modi In Raipur: छत्तीसगढ़ को ढेर सारे सौगात देंगे पीएम मोदी, शासकीय कार्यक्रम का प्रोग्राम जारी 

परीक्षा शुल्क में भी की गई बढ़ोतरी

Exam fees in Increase : इसके अलावा अन्य शुल्कों में भी वृद्धि की गई है। मंडल के अधिकारियों का कहना है कि मंडल को शासन से कुछ भी बजट नहीं मिलता है। इस बार मूल्यांकनकर्ताओं व पर्यवेक्षकों के मानदेय में 35 से 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। साथ ही कर्मचारियों के वेतन में महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान देने के कारण वेतन में बढ़ोतरी होगी। इससे सभी प्रकार के परीक्षा शुल्क को बढ़ाया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें