Chhattisgarh Weather Update : प्रदेश के इन जिलों में देर रात से हो रही भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पांच दिन का अलर्ट

Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बारिश

  •  
  • Publish Date - July 7, 2023 / 06:54 AM IST,
    Updated On - July 7, 2023 / 06:54 AM IST

रायपुर : Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। बता दें, कि छत्तीसगढ़ में मानसून द्रोणिका फिर एक्टिव हो गया है, जिसके चलते मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के सभी संभागों में जमकर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें : PM Modi In Raipur Live Update: पीएम मोदी का रायपुर दौरा आज, फोरलेन रायपुर-कोड़ेबोड़ NH समेत कई विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम 

इन जिलों में होगी बारिश

Chhattisgarh Weather Update :  वहीं एक दो स्थानों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। प्रदेश के सभी जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट संभव है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ नॉर्थ में भारी बारिश की संभावना जताई है। 7 जुलाई को रायगढ़, जशपुर, बलरामपुर में भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और वज्रपात होने की भी संभावना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें