हार्दिक अगर गेंदबाजी नहीं कर सकते तो भारतीय एकादश में जगह के लिए भी उपयुक्त नहीं: सरनदीप | Hardik is not even suitable for a place in Indian XI if he can't bowl: Sarandeep

हार्दिक अगर गेंदबाजी नहीं कर सकते तो भारतीय एकादश में जगह के लिए भी उपयुक्त नहीं: सरनदीप

हार्दिक अगर गेंदबाजी नहीं कर सकते तो भारतीय एकादश में जगह के लिए भी उपयुक्त नहीं: सरनदीप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : May 14, 2021/10:50 am IST

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) भारत के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने टेस्ट टीम से हार्दिक पंड्या को नजरअंदाज करने पर मौजूदा समिति के फैसने का समर्थन करते हुए कहा कि यह हरफनमौला खिलाड़ी अगर गेंदबाजी में योगदान नहीं देता है तो वह छोटे प्रारूपों के टीम में भी जगह का हकदार नहीं है।

हार्दिक की 2019 में पीठ की सर्जरी हुई थी। इसके बाद से वह नियमित रूप से गेंदबाजी नहीं कर रहे है और टीम को उनके हरफनमौला कौशल का फायदा नहीं मिल रहा है। इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड दौरे पर गयी भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है।

सरनदीप का कार्यकाल इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ समाप्त हुआ था। उन्होंने इंग्लैंड दौरे के लिए प्रतिभाशाली पृथ्वी साव को टीम में जगह नहीं मिलने पर हैरानी जतायी।

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर सरनदीप ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हार्दिक को टेस्ट के लिए नजरअंदाज करने का चयनकर्ताओं का फैसला समझ में आता है। वह अपनी सर्जरी के बाद नियमित रूप से गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं। मुझे लगता है कि उन्हें छोटे प्रारूपों में भी अंतिम एकादश का हिस्सा बनने के लिए वनडे में 10 और टी20 में चार ओवर करने होंगे। वह सिर्फ बल्लेबाज के रूप में नहीं खेल सकते।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर हार्दिक गेंदबाजी नहीं करता है, तो यह टीम के संतुलन पर काफी असर डालता है। आपको उसकी वजह से एक अतिरिक्त गेंदबाज को टीम में रखना होगा जिससे सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी को बाहर करना होगा। हम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में इसका असर देख चुके है। हम गेंदबाजी में सिर्फ पांच विकल्पों के साथ नहीं उतर सकते।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अब टीम के पास अब वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जड्डू (रविन्द्र जडेजा) के रूप में अन्य हरफनमौला खिलाड़ी हैं, शारदुल ठाकुर भी एक हरफनमौला बन सकते है। उन्होंने यह दिखाया है। अगर हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर सकते तो ये सभी इस काम को कर सकते हैं।’’

इंग्लैंड दौरे के लिए साव के नहीं चुने जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी तरह के काबिल बल्लेबाज को नजरअंदाज करना जल्दबाजी होगी।

सरनदीप ने कहा, ‘‘ साव के पास वह क्षमता है जो भारतीय टीम के लिए वीरेन्द्र सहवाग करते थे। आप उन्हें उनके करियर में इतनी जल्दी नजरअंदाज नहीं कर सकते। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम से बाहर होने के बाद घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए। उन्होंने अपनी तकनीकी खामियों को भी ठीक किया है और इसे इंडियन प्रीमियर लीग में भी देखा जा सकता था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ आपको साव और शुभमन गिल के जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का समर्थन करना होगा।’’

सरनदीप ने इंग्लैंड दौरे के लिए चार स्टैंडबाई खिलाड़ियों के चयन पर भी सवाल उठाया। स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन, अवेश खान, प्रसीद कृष्णा और अर्जन नागवासवाला भारतीय टीम के साथ जाऐंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रियांक पांचाल ने भारत ए के लिए न्यूजीलैंड में शतक लगाया। आपने उसका चयन नहीं किया आपने देवदत्त पडिक्कल को नहीं चुना है जिन्होंने काफी रन बनाये। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के लिए जयदेव उनादकट को क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है यह समझ से परे है। उसने पिछले रणजी में रिकार्ड 67 विकेट लिये है। ’’

भाषा आनन्द मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)