जयपुर, 30 नवंबर (भाषा) विश्व कप विजेता भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ‘रन फॉर जीरो हंगर’ अभियान के तहत यहां पिंक सिटी हाफ मैराथन के 10वें सत्र को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मैराथन में तीन श्रेणियां शामिल थीं। पेशेवर धावकों के लिए 21 किमी हाफ मैराथन, मध्यम धावकों के लिए 10 किमी ‘कूल रन’ के अलावा पांच किमी का ‘ड्रीम रन (परिवार के साथ दौड़ने वालों और शौकिया धावकों के लिए) इस आयोजन में ‘रन फोर जीरो हंगर’ अभियान के समर्थन में लगभग 15,000 धावकों ने भाग लिया और नंदघरों में बच्चों के लिए एक लाख पोषण पैक जुटाए।
वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन की अंतरराष्ट्रीय ब्रांड दूत हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘ यह देखना प्रेरणादायक है कि हजारों लोग न सिर्फ फिटनेस के लिए बल्कि एक ऐसे उद्देश्य के लिए भी दौड़े जो पूरे भारत में नंदघरों में बच्चों के जीवन को प्रभावित करता है। खेल को अगर अच्छे काम के लिए एक ताकत के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है तो यह और भी ज्यादा शक्तिशाली हो जाता है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन का हिस्सा बनने और ‘रन फोर जीरो हंगर’ अभियान का समर्थन करने पर गर्व है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता