नोएडा, 22 जनवरी (भाषा) हर्षिता मोर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत महाराष्ट्र केसरी ने प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के मैच में यूपी डॉमिनेटर्स पर 5-4 से रोमांचक जीत दर्ज की।
नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में महिलाओं के 76 किग्रा वर्ग में हर्षिता का विषम परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन निर्णायक साबित हुआ।
इस जीत के साथ महाराष्ट्र केसरी चार अंकों और 14 मुकाबलों में जीत से अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। इस करीबी हार के बावजूद यूपी डॉमिनेटर्स चार अंकों और 16 मुकाबलों में जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है।
हर्षिता मोर को प्लेयर ऑफ द मैच, जबकि यूपी डॉमिनेटर्स की अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियन तपस्या गहलावत को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया।
इस मुकाबले का टर्निंग पॉइंट महिलाओं के 76 किग्रा वर्ग में आया। अंकों के आधार पर पिछड़ने के बावजूद हर्षिता मोर ने ओजो डामोला हन्ना की एक छोटी चूक का फायदा उठाया महाराष्ट्र केसरी की जीत पक्की की।
भाषा
पंत
पंत