जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दूसरे दिन हरियाणा के मुक्केबाज चमके
जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दूसरे दिन हरियाणा के मुक्केबाज चमके
ईटानगर, 11 जुलाई (भाषा) हरियाणा के युवा मुक्केबाज सिकंदर और योगेश ढांडा ने मंगलवार को यहां जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दूसरे दिन अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। दोनों ने 5-0 के समान अंतर से जीत दर्ज की।
हरियाणा के एक अन्य मुक्केबाज वंश भी कड़े मुकाबले में 3-2 की जीत के साथ अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहे।
सिकंदर ने 48 किग्रा वर्ग में दिल्ली के हर्षित गहलोत को हराया जबकि योगेश ने 57 किग्रा वर्ग में कर्नाटक के वी आकाश को शिकस्त देकर अगले दौर में जगह बनाई।
वंश (50 किग्रा) को हालांकि राजस्थान के मनीष गुर्जर के खिलाफ 3-2 की जीत दर्ज करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
सेना के दिवाश कटारे ने 48 किग्रा वर्ग के एक अन्य मुकाबले में केरल के अंजिन अनु थॉमस को हराया। कटारे के दबदबे को देखते हुए रैफरी को यह मुकाबला पहले ही दौर में रोकना पड़ा।
पंजाब के ईशविंदर सिंह (66 किग्रा) और साहिल जेठी (48 किग्रा) ने भी क्रमश: चंडीगढ़ के मंतेग सिंह और बंगाल के सोयम मलिक को 5-0 के समान अंतर से हराया।
भाषा सुधीर पंत
पंत

Facebook



