हरियाणा के मुक्केबाजों ने सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में टीम खिताब जीते

हरियाणा के मुक्केबाजों ने सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में टीम खिताब जीते

  •  
  • Publish Date - August 13, 2025 / 10:29 PM IST,
    Updated On - August 13, 2025 / 10:29 PM IST

ग्रेटर नोएडा, 13 अगस्त (भाषा) हरियाणा की युवा मुक्केबाजी टीम ने बुधवार को सब जूनियर (अंडर-15) बालक और बालिका राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए दोनों वर्गों में टीम खिताब अपने नाम किए।

हरियाणा के मुक्केबाजों ने कौशल, ताकत और निरंतरता का संयोजन करते हुए सेना को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया।

बालक वर्ग में हरियाणा ने चार स्वर्ण, दो रजत और छह कांस्य पदक जीतकर टीम खिताब जीता। सेना ने दूसरा जबकि उत्तर प्रदेश ने तीसरा स्थान हासिल किया।

हरियाणा के लिए रवि सिहाग (49-52 किग्रा) और संचित जयानी (55-58 किग्रा) ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए खिताब जीते।

लड़कियों की टीम ने भी यही सफलता दोहराई और गरिमा (35-37 किग्रा), प्रिंसी (49-52 किग्रा), सुनैना (58-61 किग्रा), जीविका (61-64 किग्रा) और राधिका शर्मा (67-70 किग्रा) सहित कई वर्गों में चैंपियन बनीं।

सेना की टीम कुल मिलाकर दूसरे स्थान पर रही जिसमें नव्या (52-55 किग्रा) और निशालिनी मुथुकुमार (43-46 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीते जबकि महाराष्ट्र ने रिया शिंदे (30-33 किग्रा) और ओवी अदवंत (46-49 किग्रा) की शानदार जीत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता