दिल्ली में पीएसए और एशियाई स्तर के जूनियर ओपन की मेजबानी करेंगे एचसीएल, एसआरएफआई |

दिल्ली में पीएसए और एशियाई स्तर के जूनियर ओपन की मेजबानी करेंगे एचसीएल, एसआरएफआई

दिल्ली में पीएसए और एशियाई स्तर के जूनियर ओपन की मेजबानी करेंगे एचसीएल, एसआरएफआई

:   Modified Date:  January 25, 2023 / 05:04 PM IST, Published Date : January 25, 2023/5:04 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) एचसीएल (वैश्विक ग्रुप) और भारतीय स्क्वाश रैकेट्स महासंघ (एसआरएफआई) 28 जूनवरी से एचसीएल एसआरएफआई इंडियन टूर (पेशेवर स्क्वाश संघ का एक टूर्नामेंट) की मेजबानी करेंगे।

इंडियन जूनियर ओपन 30 जनवरी से शुरू होगा।

इन दोनों प्रतियोगिताओं की स्पर्धायें दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में होंगी।

दोनों टूर्नामेंट ‘एचसीएल स्क्वाश पोडियम प्रोग्राम’ का हिस्सा हैं जिनका उद्देश्य भारतीय खिलाड़ियों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर प्रतिस्पर्धा का मौका मुहैया कराना है जिससे वे अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग अंक हासिल कर सकें।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers