Farrukhabad News/Image Credit: IBC24 File
Farrukhabad News: फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में कमालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते मंगलवार की सुबह गंगा नदी में डूब कर दो लड़कों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, कमालगंज थाना क्षेत्र के शेरपुर सराय निवासी सत्यराम जाटव का पुत्र अरुण (17) अपने रिश्ते के भाई सागर (12) के साथ आज सुबह करीब 9 बजे गंगा नहाने गया था। सागर गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। पुलिस के मुताबिक, अरुण ने सागर को डूबता देख बचाने का प्रयास किया और स्वयं भी गहरे पानी में चला गया, जिससे दोनों डूब गए।
थाना प्रभारी राजीव कुमार ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से लगभग दो घंटे के बाद शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुमार ने कहा कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।