वो झूठ बोल रहा है… सूर्यकुमार यादव के इस बयान ने क्रिकेट जगत में मचाया तहलका

Suryakumar Yadav statement : मैदान के हर क्षेत्र में आसानी से बड़ा शॉट खेलने काबिलियत रखने वाले मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार

वो झूठ बोल रहा है… सूर्यकुमार यादव के इस बयान ने क्रिकेट जगत में मचाया तहलका

Suryakumar Yadav Latest News

Modified Date: May 20, 2023 / 10:24 pm IST
Published Date: May 20, 2023 10:24 pm IST

मुंबई : Suryakumar Yadav statement : रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने अभी आईपीएल-2023 के प्लेऑफ का टिकट नहीं कटाया है। धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम को लीग चरण का अपना आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार 21 मई को वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है। इससे पहले टीम के स्टार सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है।

यह भी पढ़ें : KKR vs LSG : जेसन रॉय और वेंकटेश अय्यर ने दिलाई कोलकाता को अच्छी शुरूआत, 4 ओवर में बनाए 45 रन… 

दबाव को लेकर सूर्यकुमार ने कही ये बात

Suryakumar Yadav statement : मैदान के हर क्षेत्र में आसानी से बड़ा शॉट खेलने काबिलियत रखने वाले मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि दबाव खेल का अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा कि ये किसी भी खिलाड़ी को बेहतर बनाने में मददगार होता है। सूर्यकुमार ने शनिवार को कहा कि वह रन बनाए या नहीं, लेकिन हमेशा दबाव महसूस करते है।

 ⁠

वो झूठ बोल रहा है

Suryakumar Yadav statement :  भारतीय टीम के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा, ‘दबाव हमेशा बना रहता है। मैं रन बना रहा हूं या नहीं, हमेशा दबाव महसूस करता हूं। अगर कोई कहता है कि दबाव नहीं है तो वह झूठ बोल रहा है। जब आप बल्लेबाजी करने जा रहे हो तो दबाव होना लाजिमी है। आप इस दबाव से कैसे उबरते है वह आपको बेहतर क्रिकेटर बनाता है।’

यह भी पढ़ें : KKR vs LSG : लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया 177 रन का लक्ष्य, Nicholas Pooran ने बनाए सबसे ज्यादा रन 

प्लेऑफ में पहुंचने की कोई चिंता नहीं : सूर्या

Suryakumar Yadav statement :  मुंबई की टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अभी अगर-मगर के फेर में फंसी है लेकिन सूर्या इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हम आराम से शनिवार के मैच देखेंगे और तय करेंगे कि रविवार को हमारे हाथ में क्या है, हम आगे क्या कर सकते है।’ ‘मिस्टर 360 डिग्री’ के नाम से मशहूर इस बल्लेबाज ने कहा, ‘दूसरी टीमें क्या कर रही हैं, इसे छोड़कर इस बात पर ध्यान देंगे कि हम क्या कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हमारे लिए अपने प्लान पर बने रहने और उनके साथ आगे बढ़ना जरूरी है।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.