WPL 2023 : ‘एक मैच में एक ही विदेशी खिलाड़ी को मिलेगा मौका’…  RCB के कोच बड़ा ऐलान

WPL 2023 : 'एक मैच में एक ही विदेशी खिलाड़ी को मिलेगा मौका'...  Head coach Ben Sauer reveals RCB's strategy in the final

WPL 2023 : ‘एक मैच में एक ही विदेशी खिलाड़ी को मिलेगा मौका’…  RCB के कोच बड़ा ऐलान

Head coach Ben Sauer reveals RCB's strategy

Modified Date: March 2, 2023 / 08:59 pm IST
Published Date: March 2, 2023 5:12 pm IST

मुंबई : Head coach Ben Sauer reveals RCB’s strategy  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) महिला टीम के मुख्य कोच बेन सॉयर ने स्पष्ट कहा कि शनिवार से शुरू हो रही आगामी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दौरान बड़े खिलाड़ियों को ‘रोटेट’ किया जायेगा जिसमें एलिस पैरी, मेगान शट, हीथर नाइट और डेन वान निकर्क शामिल हैं।

Read More : CG News: आरक्षक की पत्नी से जबरन संबंध बना रहा था प्रधान आरक्षक! उसके ही थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार

Head coach Ben Sauer reveals RCB’s strategy  इन चार बड़ी क्रिकेटरों के अलावा आरसीबी ने न्यूजीलैंड की महान खिलाड़ी सोफी डेविने और डब्ल्यूबीबीएल स्टार एरिन बर्न्स को भी लिया है। सॉयर ने स्वीकार किया कि उनके पास मैच में खिलाने के लिये काफी विकल्प हैं। यह पूछने पर उनकी शीर्ष चार विदेशी खिलाड़ी कौन सी होंगी तो न्यूजीलैंड महिला टीम के मौजूदा कोच सॉयर ने सीधे जवाब नहीं दिया।

 ⁠

Read More : होली से पहले सस्ता हो गया सोना और चांदी, इतने रुपए गिर गए दाम, एक क्लिक में जानें आपके शहर का भाव

उन्होंने कहा, ‘‘सभी छह खिलाड़ी एक भूमिका निभायेगी। हम पहले छह दिन में चार मैच खेलेंगे। हम अलग अलग टीमों के खिलाफ अलग अलग खिलाड़ी उतारेंगे और मैं भाग्यशाली हूं कि हमारे पास कई खिलाड़ी मौजूद हैं। ’’ सॉयर ने कहा, ‘‘पूरे टूर्नामेंट में हमसे वही चार खिलाड़ियों को खिलाने की उम्मीद मत रखना। हमारे पास कुछ बेहतरीन प्रतिभाओं वाली खिलाड़ी शामिल हैं। पूरा भरोसा है कि आपको टूर्नामेंट में सभी छह खिलाड़ी खेलती दिखेंगी। ’’


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।