गौतम गंभीर और ओवल के क्यूरेटर के बीच तीखी बहस

गौतम गंभीर और ओवल के क्यूरेटर के बीच तीखी बहस

  •  
  • Publish Date - July 29, 2025 / 04:20 PM IST,
    Updated On - July 29, 2025 / 04:20 PM IST

लंदन, 29 जुलाई (भाषा ) भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और ओवल मैदान के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तीखी बहस हो गई और गंभीर को मैदानकर्मियों की ओर ऊंगली उठाकर यह कहते सुना गया ,‘‘ तुम नहीं बताओगे कि हमे क्या करना है।’’

ओवल पर भारत और इंग्लैंड के बीच बृहस्पतिवार से पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला जायेगा । मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में हार की कगार पर पहुंचकर ड्रॉ कराने वाली भारतीय टीम ने दो दिन पहले अभ्यास शुरू कर दिया है ।

अभ्यास सत्र के दौरान गंभीर और क्यूरेटर के बीच की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है । भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक को बीच बचाव करना पड़ा था ।

यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों के बीच बहस का कारण क्या था लेकिन समझा जाता है कि अभ्यास पिचों की हालत को देखकर यह बहस शुरू हुई।

बल्लेबाजी कोच कोटक ने बीच बचाव किया और फोर्टिस को दूसरे कोने पर ले जाकर उनसे लंबी बात की ।

इसके बाद फोर्टिस और गंभीर अलग अलग रास्ते चले गए लेकिन गंभीर अभ्यास सत्र के लिये लौटे ।

अभ्यास के लिये सबसे पहले साइ सुदर्शन पहुंचे जबकि बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को भी अभ्यास करते देखा गया ।

भाषा मोना पंत

पंत