डकार रैली के तीसरे चरण में हीरो मोटोस्पोर्ट्स के संतोष 36वें स्थान पर रहे

डकार रैली के तीसरे चरण में हीरो मोटोस्पोर्ट्स के संतोष 36वें स्थान पर रहे

  •  
  • Publish Date - January 5, 2021 / 03:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) मोटोस्पोर्ट्स की सबसे चुनौतीपूर्ण रेस में से एक डकार रैली का तीसरा चरण भारतीय दुपहिया कंपनी हीरो मोटोस्पोर्ट्स के लिए मिला जुला रहा जहां मंगलवार को उसके भारतीय राइडर सीएस संतोष 36वें स्थान पर रहे।

यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक रेडबुल केटेएम फैक्ट्री टीम के टॉबी प्राइस ने सऊदी अरब के वादी अद-दवासिर में हुए इस चरण को तीन घंटे 33 मिनट 23 सेकेंड के समय के साथ अपने नाम किया। संतोष ने उनसे 30 मिनट 52 सेकेंड अधिक का समय लिया।

हीरो मोटोस्पोर्टर्स टीम के दो अन्य चालक पुर्तगाल के जोकिम रोड्रिग्ज 20वें जबकि जर्मनी के सेबास्टियन बुहलेर 21वें स्थान पर रहे। रोड्रिग्ज ने प्राइस से 17 मिनट 28 सेकेंड तो वहीं बुहलेर ने 18 मिनट तीन सेकेंड अधिक समय लिया।

इस चरण में राइडरों को 629 किलोमीटर की दूरी तय करनी थी। इसमें से रेस का हिस्सा 403 किलोमीटर का था।

तीन चरण के बाद ओवरऑल रैंकिंग में रोड्रिग्ज 19वें, बुहलेर 24वें और संतोष 34वें स्थान पर हैं।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर